कदम्ब डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन, बहरोड़ के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्था के “किशन का कदम्ब – अन्नदान की ओर” के तहत विशंभर दयाल सरकारी अस्पताल में मरीजों और जरूरतमंदों को बिस्किट एवं जूस वितरित किए गए।
संस्था की निदेशक शिल्पा बर्बरीक अग्रवाल ने कहा कि हर शुभ अवसर को समाजसेवा से जोड़ना संस्था का संकल्प है। वरिष्ठ सदस्य शिखा जी के घर नन्हीं कन्या के जन्म के उपलक्ष्य में यह सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सचिव दिव्यम अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर शिखा अग्रवाल, शुभांगी अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, भगवती देवी, आशा यादव, कपूरी गुप्ता, बर्बरीक अग्रवाल, संस्कार गुप्ता, पूजा गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
कदम्ब डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन
"कदम्ब का हर कदम – सेवा और सद्भाव की ओर"