कदम्ब डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन, बहरोड़ के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गुप्ता (एडवोकेट) ने जानकारी दी कि आज संस्था के प्रमुख अभियान “एक कदम जीवन की ओर – बेसहारों का सहारा, कदम हमारा” के तहत संस्था का वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह एवं सेवा भावना के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मोहित यादव मुख्य अतिथि एवं नगर परिषद अध्यक्ष श्री सीताराम यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही श्रीमती सरोज देवी गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, श्रीमती आशीता अग्रवाल, कोटपुतली से श्री अशोक बंसल एडवोकेट, श्री संजय मीर जी, एडवोकेट श्री प्रशांत यादव एवं श्री कपिल देव वैद सहित अनेक गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर आयोजन की गरिमा को बढ़ाते रहे।
संस्था की निदेशक श्रीमान बर्बरीक अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर में कुल 198 लाभार्थियों की जाँच (OPD) की गई, जिनमें से आज 93 लाभार्थियों को विभिन्न सहायक उपकरण जैसे ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, वॉकर, बैसाखी, एल्बो बैसाखी, बैक सपोर्ट, कृत्रिम हाथ-पैर, कैलीपर आदि का निःशुल्क वितरण किया गया। यह सेवा कदम्ब फाउंडेशन के उस संकल्प का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत समाज के जरूरतमंद वर्ग को सम्मानपूर्ण जीवन जीने की दिशा में सहयोग प्रदान किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम का मंच संचालन प्रोफेसर श्री हरिप्रसाद जी एवं श्री विकास जांगल जी द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया, जिससे कार्यक्रम में अनुशासन और गरिमा बनी रही।
वहीं, संस्था के सचिव श्री दिव्यम अग्रवाल ने सभी सम्मानित सहयोगियों, मंगल परिवार, समाजसेवी संस्थाओं एवं मीडिया प्रतिनिधियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सामूहिक सहयोग ही कदम फाउंडेशन की सेवाओं को गति और विस्तार प्रदान करता है।
संस्था ने इस वार्षिकोत्सव को एक सेवा पर्व के रूप में मनाकर यह संदेश दिया कि –
“सेवा ही सच्ची साधना है, और शिक्षा दान महादान – यह आए जीवन भर काम।”