Program Detail

बहरोड़ में निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण शिविर

Behror (17-08-2025)

कदम्ब डेवलपमेंट एंड रिसर्च फ़ाउंडेशन, बहरोड़ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि जनसेवा अभियान" एक कदम्ब जीवन की ओर "के तहत आज रविवार प्रातः 9 बजे पतासा मार्केट स्थित चिरंजी लाल धर्मशाला में निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण शिविर आयोजित हुआ। यह शिविर लाला देवीचन्द ग्रोवर कृत्रिम अंग निर्माणशाला (हिसार) एवं श्रीमती सरोज गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रहा । इसमें शारीरिक, श्रवण व दृष्टि चुनौतियों से जूझ रहे दिव्यांगजनों की निःशुल्क जांच एवं चयन किया गया।

डायरेक्टर बर्बरीक अग्रवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि नकुल अग्रवाल (ACJM) , डॉ आदर्श अग्रवाल (डिप्टी डायरेक्टर),रविकांतजी (BCMO) रहे जिन्होंने संस्था के उत्कृष्ट कार्यक्रम को प्रोत्साहित किया। 
साथ ही सचिव दिव्यम अग्रवाल ने बताया कि
"सेवा जब करुणा बन जाए तो जीवन जगमगाता है।"
कदम्ब का संकल्प - सम्मान, सहयोग और आत्मबल से हर जीवन को संवारना।आज इस शिविर में 198 ओपीडी हुई जिसमें 93 लोगों को लाभ प्राप्त हुआ 55 कृत्रिम हाथ पैर, 5 ट्राइसाइकिल, 5 व्हीलचेयर, 10 बैसाखी, 14 वॉकर और 4 हैंडस्टिक  की जांच द्वारा में जरूरतमंद का चयन हुआ। इस आयोजन में समस्त मंगल परिवार व कदम्ब फ़ाउंडेशन सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा। संस्था का उद्देश्य दिव्यांग साथियों को आत्मनिर्भरता व नया जीवन प्रदान करना है।

Event Gallery

Event Video Gallery

Your Time, Their Future – Join Hands with Kadamb Foundation.